Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने स्वामी विवेकानंद को अर्पित की श्रध्दांजलि

भूपेश ने स्वामी विवेकानंद को अर्पित की श्रध्दांजलि

रायपुर 03 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महान दार्शनिक और विख्यात आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है।

श्री बघेल ने स्वामी जी की पुण्यतिथि की संध्या पर व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि स्वामी ने भारत ही नहीं पूरी दुनिया को मानवता के कल्याण का मार्ग दिखाया।यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है कि स्वामी ने रायपुर में अपने बचपन का कुछ समय बिताया। यह खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ आज स्वामी जी के उदार, व्यवहारिक और सुधारवादी मार्ग और सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ रहा है।

श्री बघेल ने कहा कि स्वामी जी का ‘उठो, जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये‘ का आह्वान युवाओं को सदैव प्रेरित करता है। स्वामी जी के अमूल्य विचार सदियों तक पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।