तिरूअनंतपुरम 06 जुलाई।केरल की राजधानी तिरूअनंतपुरम में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन फिर शुरू किया गया है। पुलिस की कड़ी निगरानी में यहां हाई एलर्ट है।
तिरूअनंतरपुरम निगम के सभी 100 वॉर्ड बंद है।प्रवेश और निकास मार्ग को छोड़कर शहर की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिये गये हैं।केवल आवश्यक सेवाओं को अनुमति दी गई है। सार्वजनिक परिवहन सेवाएं और सभी सरकारी कार्यालय भी बंद हैं।
राज्य में आज 193 लोग संक्रमित हुए जबकि 167 रोगी ठीक हो गए। राज्य में पिछले 18 दिन से रोजाना एक सौ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। आज 193 संक्रमित लोगों में से 92 ऐसे रोगी हैं जो विदेश से लौटे हैं जबकि 65 अन्य राज्यों से आए हैं। राज्य में अब तक 27 लोगों की मृत्यु हुई है। अब 2252 मरीजों का इलाज चल रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India