नई दिल्ली 06 जुलाई।दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड से संबंधित मृत्यु दर घटाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
श्री बैजल ने आज दिल्ली में कोविड-19 प्रबंधन के लिए चिकित्सा बुनियादी ढांचा, मानव संसाधनऔर सामुदायिक संपर्क की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने रोगियों की जान बचाने के लिए गोल्डन ऑवर की उपयोगिता पर बल दिया। श्री बैजल ने जोर देकर कहा कि महत्वपूर्ण अवसर पर रोगियो को एम्बूलेंस, आई०सी०यू० और ऑक्सीजन-युक्त बिस्तर उपलब्ध कराना चाहिए।
उन्होंने चिकित्सा कर्मियों का मनोबल बढाने तथा रोगियों और उनके संबंधियों के भरोसे को प्रोत्साहन देने पर भी बल दिया। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम हुई इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India