Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / आरक्षण की व्यवस्था को नियोजित तरीके से खत्म कर रही हैं भाजपा – भूपेश

आरक्षण की व्यवस्था को नियोजित तरीके से खत्म कर रही हैं भाजपा – भूपेश

रायपुर 01 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार एवं भाजपा पर सरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था को नियोजित तरीके से खत्म करने का आरोप लगाया है।

     श्री बघेल ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि आरक्षण की व्यवस्था कांग्रेस की सरकार ने शुरू की थी,लेकिन भाजपा उसे छीन रही है।ये आरक्षण का लाभ देना नही चाहते है,इस कारण भर्तिंयां बन्द है और सरकारी उपक्रम लगातार बेचे जा रहे है।निजी क्षेत्र में आरक्षण की व्यवस्था नही है।उन्होने कहा कि आरक्षण को समाप्त करने का बहुत बड़ा षडयंत्र जारी है।उन्होने छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति के आरक्षण को पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर 13 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत करने का जिक्र करते हुए कहा कि जनगणना के आधार पर उन्हे आरक्षण नही दिया गया।   

     उन्होने मणिपुर एवं दक्षिण पूर्व के राज्यों में तनाव के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इनकी नीति अंग्रेजों की तरह है कि बांटो और राज करों।उन्होने कहा कि णिपुर में इनहोने आग लगाई और अब उसकी लपटे दूर तक पहुंच रही है।उन्होने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दक्षिण पूर्व के राज्यों में हालाता सामान्य बनाने के लिए कई समझौते किए थे,उसको ही आधार बनाकर बढ़ने से वहां अमन चैन की वापसी हो सकती है।