Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / चक्रवाती तूफान दाये हुआ कमजोर

चक्रवाती तूफान दाये हुआ कमजोर

भुवनेश्वर 21 सितम्बर।चक्रवाती तूफान  दाये  दक्षिणी ओडिशा और आसपास के इलाकों को पार कर अब पश्चिम-उत्‍तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ गया है। 26 किलोमीटर प्रति घंटें की गति वाला तूफान कमजोर हो गया है।

राज्‍य के दक्षिणी और दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में भारी वर्षा हो रही है। अगले 12 घंटों में भारी वर्षा होने की आशंका है।चल्‍लनगुड़ा पुल के पानी में डूब जाने से मलकानगि‍रि और छत्‍तीसगढ़ के बीच यातायात बाधित हुआ है।

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण से ओड़ीशा के  मलकानगिरी, बालेश्‍वर और कोरापोट जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी से भारी बारिश हुई है। बड़े-बड़े नदियों की जलस्‍तर बढ़ रही है। इस जिलों में सड़क कुछ स्‍थानो पर क्षतिग्रस्त हुई है।

दक्षिण-पश्चिम में भारी से भारी बारिश होने की पूर्वानुमान भुवनेश्‍वर मौसम विभाग ने किया है।