 रायपुर 08 जुलाई।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 111 नए कोरोना पाजिटव मरीज मिले है,जिसके बाद राज्य में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 677 हो गई है।
रायपुर 08 जुलाई।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 111 नए कोरोना पाजिटव मरीज मिले है,जिसके बाद राज्य में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 677 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 111 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें बिलासपुर के 22,नारायणपुर के 17,रायपुर के 20,जगदलपुर के 12,राजनांदगांव के 10,सरगुजा एवं बेमेतरा के छह – छह ,दुर्ग के 05, दंतेवाड़ा के 04,कोरबा के 03,कोरिया के दो, बालोद.गरियाबन्द. सुकमा.कांकेर के एक-एक मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 107 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
राज्य में अभी तक कुल 191938 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 3526 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 677 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 2835 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक 14 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					