Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / गैंगस्टर विकास दुबे कांड की जांच के लिए न्यायिक आयोग

गैंगस्टर विकास दुबे कांड की जांच के लिए न्यायिक आयोग

लखनऊ 12 जुलाई।उत्तरप्रदेश सरकार ने गैंगस्टर विकास दुबे कांड की जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन किया है।

राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार आयोग के अध्‍यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश शशिकांत अग्रवाल होंगे और इसका मुख्यालय कानपुर में होगा।आयोग अधिसूचना की तारीख से दो महीने के भीतर मामले की जांच करेगा।

आयोग दो और तीन जुलाई की रात को विकास दुबे और उसके सहयोगियों द्वारा की गई गोलीबारी की जांच करेगा।इसके अलावा 10 जुलाई को हुए हादसे की भी जांच की जाएगी, जिसमें विकास दुबे पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।