नई दिल्ली 28 जुलाई।देश में कोरोना से मृत्यु दर घटकर 2.25 प्रतिशत रह गई है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि भारत लगातार ऐसे देशों में बना हुआ है जहां मृत्यु दर विश्व में सबसे कम है।यह उपलब्धि घर-घर सर्वेक्षण, आक्रामक जांच और मानकीकृत क्लीनिकल प्रबंधन उपायों के साथ संक्रमण को फैलने से रोकने की नीति प्रभावी ढंग से लागू करने का परिणाम है।
उन्होने कहा कि केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने गंभीर मामलों के प्रभावी प्रबंधन के जरिए मृत्यु दर कम करने पर ध्यान दिया। इस दौरान क्षेत्रीय स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं के जरिए उच्च जोखिम जनसंख्या को प्राथमिकता दी जा रही है जिससे देशभर में मृत्यु दर कम हुई। मृत्यु दर जून के मध्य में 3.33 प्रतिशत से घटकर आज 2.25 प्रतिशत रह गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि स्वस्थ होने की दर तेजी से बढी है।यह जून के मध्य में 53 प्रतिशत से बढकर आज 64 प्रतिशत से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटे में 35 हजार 175 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक नौ लाख 52 हजार से अधिक रोगी स्वस्थ हुए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India