Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कोरोना संक्रमण से स्वस्थ लोगों की संख्या साढ़े दस लाख पार

कोरोना संक्रमण से स्वस्थ लोगों की संख्या साढ़े दस लाख पार

नई दिल्ली 31 जुलाई।देश में कोरोना संक्रमण से स्‍वस्‍थ लोगों की संख्‍या साढे दस लाख पार कर गई है।पिछले 24 घंटों में 37 हजार 223 रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। यह एक दिन में स्‍वस्‍थ होने वालों की यह सबसे अधिक संख्‍या है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अनुसार कोविड से स्‍वस्‍थ हुए लोगों की कुल संख्‍या 10 लाख 57 हजार 805 हो गई है।देश में कल एक दिन में 55 हजार 78 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। एक दिन में संक्रमण की यह सबसे बडी संख्‍या है। इसके साथ ही कोविड रोगियों की कुल संख्‍या 16 लाख 38 हजार 870 हो गई है।इनमें से पांच लाख 45 हजार 318 रोगियों का उपचार चल रहा है।

एक दिन में 779 लोगों की मृत्‍यु के साथ कोविड से मृतकों की संख्‍या 35 हजार 747 हो गई है।