Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले में इजाफा जारी

महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले में इजाफा जारी

मुंबई 02 अगस्त।महाराष्‍ट्र के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जबकि राज्‍य के कुछ बड़े कोरोना हॉट-स्‍पॉट में ऐसे मामलों में कमी आई है।

राज्‍य में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से औद्योगिक इकाइयों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। औद्योगिक आस्थापनाओं मे होने वाला कोरोना का संक्रमण राज्य के लिये परेशानी का कारण बन गया है। पुणे जिले के चाकण एमआयडीसीमे आज एक कंपनी के 120 मजदूर कोरोना संक्रमित पाये गये। दो दिन पहले इस कंपनी ने स्वेच्छा से अपने 900 मजदूरों के स्वॅब जांच के लिये भेजे थे। इस के बाद जिला प्रशासन ने इस कंपनी को कुछ दिन बंद रखने के तथा कंटेन्मेंट जोन से आनेवाले मजदूरों को काम के लिये अनुमती ना देने के निर्देश दिये है।

इसी तरह महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक पावर जनरेशन कंपनी के 19 मजदूर संक्रमित पाये जाने पर कंपनी ने अपने 400 मजदूरों को होम क्वारंटाईन किया है। राज्य के कई जिलों में मरीजों की संख्या मे वृद्धि‍ हो रही है। हालांकि मरीज ठीक होने के दर मे सुधार के कारण अब लोग खुद जांच के लिये सामने आ रहे हैं और उचित समय पर इलाज करा रहे हैं।