Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कोरोना रोगियों को स्मार्टफोन और टेबलेट अपने साथ रखने की अनुमति दे राज्य

कोरोना रोगियों को स्मार्टफोन और टेबलेट अपने साथ रखने की अनुमति दे राज्य

नई दिल्ली 02 अगस्त।केंद्र सरकार ने सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर अस्‍पताल में भर्ती कोरोना रोगियों को स्‍मार्टफोन और टेबलेट अपने साथ रखने की अनुमति दिए जाने को कहा है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के महानिदेशक डॉक्‍टर राजीव गर्ग ने राज्‍य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्‍वास्‍थ्‍य और चिकित्‍सा शिक्षा के प्रधान सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि इससे वे वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए अपने परिवार और दोस्‍तों से बातचीत कर सकेंगे। इससे उन्‍हें मानसिक दबाव से उबरने में भी मदद मिलेगी।

अस्‍पताल वार्ड में मोबाइल फोन की हालांकि अनुमति है,लेकिन कुछ रोगियों के परिजनों ने सरकार को लिखा था कि अस्‍पताल प्रशासन रोगियों को मोबाइल फोन की अनुमति नहीं दे रहा है।डा.गर्ग ने पत्र में इस बात पर जोर दिया कि प्रशासनिक और चिकित्‍सा टीमों की जिम्‍मेदारी है कि वे कोविड-19 वार्ड और आईसीयू में भर्ती रोगियों की मनोवैज्ञानिक आवश्‍यकताओं पर ध्‍यान दें।