Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 51 हजार 255 कोविड रोगी स्वस्थ

देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 51 हजार 255 कोविड रोगी स्वस्थ

नई दिल्ली 02 अगस्त।देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 51 हजार दो सौ 55 कोविड रोगी स्वस्‍थ हुए हैं। एक दिन में स्‍वस्‍थ होने वालों की यह सबसे बड़ी संख्‍या है। कोरोना से स्‍वस्‍थ होने की दर 65.43 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देश में अब तक 11 लाख 45 हजार छह सौ 29 कोविड रोगी ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 54 हजार 735 नए मरीजों का पता चला है।कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 17 लाख 50 हजार 723 हो गई है। पांच लाख 67 हजार 730 रोगियों का इलाज चल रहा है। एक दिन में 853 लोगों की मौत की पुष्टि के साथ मृतकों की संख्या 37 हजार 364 हो गई है।

इस बीच, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में चार लाख 63 हजार 172 कोविड नमूनों की जांच की गई है।