Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / ऑक्सफोर्ड विश्व विद्यालय द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन को भारत में परीक्षण की अनुमति

ऑक्सफोर्ड विश्व विद्यालय द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन को भारत में परीक्षण की अनुमति

नई दिल्ली 03 अगस्त।भारतीय औषधि महानियंत्रक(डी.सी.जी.आई.)ने भारतीय सीरम संस्‍थान को ऑक्‍सफोर्ड विश्‍वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्‍सीन कोविशील्‍ड के मनुष्‍य पर दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दे दी है।

महानियंत्रक डॉक्‍टर वीजी सोमानी ने कोविड-19 के बारे में विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर गहन मूल्‍यांकन के बाद भारतीय सीरम संस्‍थान को कल यह मंजूरी दी।

केन्‍द्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन(सी.डी.एस.सी.ओ.)की विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को कोविड वैक्‍सीन के दूसरे और तीसरे चरण की परीक्षण की अनुमति देने की सिफारिश की थी।