Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / सीमा पर आमने-सामने डटी सेनाओं को पीछे हटाने चीन ईमानदारी से करे कार्य- भारत

सीमा पर आमने-सामने डटी सेनाओं को पीछे हटाने चीन ईमानदारी से करे कार्य- भारत

नई दिल्ली 06 अगस्त।भारत ने उम्मीद जताई है कि चीन सीमावर्ती क्षेत्रों में आमने-सामने डटी सेनाओं को पीछे हटाने और तनाव कम करने तथा अमन-चैन पूरी तरह बहाल करने के लिए ईमानदारी से कार्य करेगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍तव ने आज शाम संवाददाताओं को बताया कि भारत इस उद्देश्‍य को प्राप्‍त करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों ने 5 जुलाई को फोन पर बात की थी। इस दौरान दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों की स्थिति पर चर्चा की थी। दोनों विशेष प्रतिनिधि सहमत हुए थे कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आमने-सामने खड़ी सेनाओं के बीच उलझाव जल्‍द से जल्‍द खत्‍म किया जाए और आपसी समझौते तथ संधियों के अंतर्गत सीमा क्षेत्रों में अमन-चैन बहाल हो।

उन्होने कहा कि इस बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए शांति और सौहार्द को पूरी तरह बहाल करना भी आवश्‍यक बताया गया था।