Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / बिहार में बाढ प्रभावित इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

बिहार में बाढ प्रभावित इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

पटना 10 अगस्त।बिहार में बाढ प्रभावित इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

राज्‍य के 16 जिलों की 2232 ग्राम पंचायतों के 75 लाख से अधिक लोग बाढ से प्रभावित है। दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, सीतामढी, गोपालगंज, पूर्वी चंपारन और सारन जिलों में बाढ ने तबाही मचाई है। दरभंगा और मुजफ्फरपुर के शहरी इलाकों में घरों में बाढ का पानी भर गया है।

पिछले 24 घंटों में बाढ से जुडी घटनाओं में 24 लोगों की मौत हुई है। बाढ से प्रभावित इलाके के लोगों को नदी के तटबंधों, राष्‍ट्रीय राजमार्गों तथा अन्‍य सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया गया है। अगले 24 घंटों में उत्‍तर बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में वर्षा की संभावना है।