Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या आज 22 लाख पार

देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या आज 22 लाख पार

नई दिल्ली 10 अगस्त।देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या आज 22 लाख पार कर गई। आज 62 हजार 64 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। लगातार चौथे दिन 60 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार इस संक्रमण से कल देश में 1007 लोगों की मृत्‍यु हुई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्‍या 44 हजार 386 हो गई।

पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 55 हजार लोग इस संक्रमण से ठीक हुए। देश में अब तक 15 लाख 35 हजार से अधिक कोविड रोगी ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने की दर 69.33 प्रतिशत हो गई है।इस संक्रमण से मृत्‍यु दर घटकर करीब दो प्रतिशत रह गई है। इस समय करीब छह लाख 35 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है।

कल देश भर में चार लाख 77 हजार से अधिक नमूनों की कोविड जांच की गई। भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद के अनुसार अब तक दो करोड 45 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।