 नई दिल्ली 20 अगस्त।विदेशों में फंसे कुल 11 लाख 20 हजार भारतीयों को अब तक वंदे भारत मिशन के तहत वापस लाया जा चुका है।
नई दिल्ली 20 अगस्त।विदेशों में फंसे कुल 11 लाख 20 हजार भारतीयों को अब तक वंदे भारत मिशन के तहत वापस लाया जा चुका है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि इस मिशन के पांच चरण में चल रहे 22 विभिन्न देशों से अब तक लगभग पांच सौ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 130 घरेलू उड़ानें संचालित की गई है। ये उडानें भारत के 23 हवाई अड्डों पर पहुंची हैं। इस महीने के अंत तक लगभग 375 और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें संचालित होने वाली हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि कुवैत, मालदीव, मलेशिया, सिंगापुर, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और कनाडा से प्रवासी भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए उड़ानें जोड़ी गई हैं।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					