Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सम्पन्न

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सम्पन्न

रायपुर 28 अगस्त।छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज समाप्त हो गया।इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने मानसून सत्र के समापन के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि कोविड-19 महामारी की विषम परिस्थितियों में विधानसभा का सत्र आहूत कर और उसे सफल बनाने में विधानसभा के सभी सदस्यों ने अपनी कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया है।इससे कोविड-19 के विरूद्ध संघर्ष करने वाले प्रत्येक व्यक्ति, समूह, संस्था और संगठनों को एक नई ऊर्जा मिली है। सभी सदस्यों ने संकट की घड़ी में पूर्ण सजगता और समर्पण के साथ अपना योगदान दिया।

उन्होने कहा कि मानसून सत्र में विनियोग विधेयक सहित 12 विधेयक चर्चा के बाद पारित किए गए।इस सत्र की कुल चार बैठकों में लगभग 24 घंटे 30 मिनट चर्चा हुई। उन्होंने सत्र के दौरान किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में आहूत होने की संभावना है।