Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 28 अगस्त।केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के किलौरा इलाके में आज सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए।

पुलिस के अनुसार शोपियां पुलिस, सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स तथा केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक संयुक्त टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर, किलौरा गांव में तलाश और घेराबंदी अभि‍यान शुरू किया। जैसे ही टीम संदिग्‍ध स्थान की ओर बढ़ी, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है। देर रात तक कार्रवाई जारी रहने की खबर है।