Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / भिलाई इस्पात संयंत्र में कोरोना से 19 कर्मचारियों की मौत

भिलाई इस्पात संयंत्र में कोरोना से 19 कर्मचारियों की मौत

भिलाई 24 सितम्बर।भारतीय इस्पात प्राधिकरण(सेल) के भिलाई इस्पात संयंत्र में इस माह कोरोना की चपेट में आने पर एक प्रबन्धक समेत 19 अधिकारियों,कर्मचारियों की मौत हो गई है।

संयंत्र प्रबन्धन से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना से जिन अधिकारियों, कर्मचारियों की मौत हुई है उनमें से अधिकांश आपरेटिंग स्टाफ थे।सबसे अधिक पांच संयंत्र कर्मियों की मौत गत 21 सितम्बर को हुई।

संयंत्र में अभी तक 142 अधिकारी, 360 कर्मचारी, 22 ठेका कर्मचारी कुल 524 कोरोना पाजिटिव पाए गए है।इनमें कुछ की जांच निगेटिव आने के बाद उन्हे अस्पताल/होम आइसोलेशन से छुट्टी मिल गई है, जबकि कुछ का अभी भी इलाज जारी है।