Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / उत्तर प्रदेश एक करोड़ से अधिक कोविड-19 जांच करने वाला पहला राज्य

उत्तर प्रदेश एक करोड़ से अधिक कोविड-19 जांच करने वाला पहला राज्य

लखनऊ 01 अक्टूबर।उत्तर प्रदेश एक करोड़ से अधिक कोविड-19 जांच करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कल तक प्रदेश में किए गए कोविड परीक्षणों की संख्या एक करोड़ 98 हज़ार 896 थी इसमें से लगभग 42 फ़ीसदी टेस्ट आरटी-पीसीआर पद्धति से किए गए हैं। देशभर में किए गए परीक्षणों में उत्तर प्रदेश का प्रतिशत लगभग 13 फ़ीसदी से अधिक है। प्रदेश में पिछले एक महीने से अधिक वक्त से हर दिन डेढ़ लाख के करीब कोविड परीक्षण किए जा रहे हैं।

प्रदेश में नए कोविड मामलों और कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी आई है। पिछले 10 दिनों में प्रदेश में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या लगभग 25 फ़ीसदी कम हो गई है। मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़कर 85.50 फ़ीसदी हो गई है जो कि राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है।