Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / शरद यादव की पुत्री सुभाषिनी राज राव कांग्रेस में शामिल

शरद यादव की पुत्री सुभाषिनी राज राव कांग्रेस में शामिल

नई दिल्ली 14 अक्टूबर।लोकतांत्रिक जनता दल अध्‍यक्ष शरद यादव की पुत्री सुभाषिनी राज राव आज कांग्रेस में शामिल हो गईं।

उन्‍होंने कांग्रेस पार्टी के मुख्‍यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी की बिहार इकाई के अध्‍यक्ष मदन मोहन झा और पार्टी प्रवक्‍ता पवन खेडा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की।संभावना हैं कि पार्टी उन्‍हें बिहार विधानसभा चुनाव में मधेपुरा जिले की किसी सीट से अपना उम्‍मीदवार बना सकती है।

इस मौके पर पूर्व सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी नेता काली पांडेय ने भी कांग्रेस की सदस्‍यता ग्रहण की।