पटना 22 अक्टूबर।बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार तेज हो रहा है। पहले चरण के मतदान के लिए विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक चुनावी रैलियां कर रहे हैं।
पहले चरण के लिए विभिन्न दलों का धुआंधार चुनाव प्रचार जारी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नबीनगर में कहा कि नीतीश सरकार ने राज्य को विकास की ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई रैलियों को संबोधित किया। हसनपुर और विभूतिपुर की रैलियों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि 15 साल के उनके कार्यकाल में समाज के विभिन्न वर्ग के लोग लाभान्वित हुए हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा के पास विश्वसनीय चेहरे की कमी हो गयी है इसलिए केंद्रीय वित्त मंत्री को घोषणा पत्र जारी करने पटना आना पड़ा।सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने दावा किया कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं। इधर, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा पीढियों को भुगतना पड रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India