Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए केंद्र के दिशा-निर्देशों का राज्य करे पालन- सुको

स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए केंद्र के दिशा-निर्देशों का राज्य करे पालन- सुको

नई दिल्ली 10 अक्टूबर।उच्चतम न्यायालय ने सभी राज्य सरकारों को देश के प्रत्येक स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र की अध्यक्षता वाली पीठ ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने का भी निर्देश दिया। इसमें सात वर्षीय उस बच्चे के पिता की याचिका भी शामिल है, जिसकी गुरुग्राम के स्कूल में हत्या कर दी गई थी। पीठ ने केंद्र और सीबीएसई के दिशा-निर्देशों पर भी गौर किया और उन्हें वेबसाइट पर डाले जाने का निर्देश दिया। राज्य सरकारों से स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुझाव देने को भी कहा गया है।

न्यायालय की पीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई तीस अक्टूबर तय की है और सभी राज्यों से इस अवधि के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है।