नई दिल्ली 14 दिसम्बर।देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड के 30605 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने की दर बढ़कर लगभग 95 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 93 लाख 88 हजार 159 रोगी ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 27 हजार 71 नये रोगियों की पुष्टि हुई है, जिससे देश में अब तक संक्रमित हुए कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 98 लाख 84 हजार 100 हो गई है। कल 336 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर एक लाख 43 हजार 355 हो गई है। वर्तमान में कुल तीन लाख 52 हजार 586 सक्रिय मामले हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने इस बीच कहा कि कल आठ लाख 55 हजार 157 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही जांच किए गए नमूनों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ 45 लाख 66 हजार 990 हो गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India