मुबंई 26 दिसम्बर।महाराष्ट्र में कल तीन हजार 431 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में अब तक 19 लाख 13 हजार 382 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
राज्य में कल 72 मरीजों की मृत्यु के साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 49 हजार 129 हो गई है।कल एक हजार 427 मरीज स्वस्थ हुए। राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 18 लाख 6 हजार 298 हो गयी है। राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 94 दशमलव चार प्रतिशत है। राज्य में इस समय कोरोना से संक्रमित 56 हजार 823 लोगों का उपचार चल रहा है।
महाराष्ट्र में अब तक एक करोड 24 लाख एक हजार 637 नमूनों की जांच में से 19 लाख 13 हजार 382 लोग संक्रमित पाए गए। इस समय 4 लाख 77 हजार 528 व्यक्ति घरों में और तीन हजार 695 लोग क्वारंटीन में है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India