Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मोदी ने राहुल पर लोकतंत्र पर दिए उनके बयान को लेकर कसा तंज

मोदी ने राहुल पर लोकतंत्र पर दिए उनके बयान को लेकर कसा तंज

नई दिल्ली 26 दिसम्बर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो लोग लोकतंत्र के बारे में प्रचार करते हैं, उन्हें स्‍वयं भी इसका पालन करना चाहिए।

श्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए आयुष्मान भारत पीएम-जय सेहत योजना की आज शुरूआत करते हुए पुद्दुचेरी का हवाला देते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद वहां की सत्‍ताधारी कांग्रेस सरकार स्थानीय निकाय चुनाव नहीं करा रही है।उन्होने स्थानीय निकाय चुनावों को पारदर्शी तरीके से सम्‍पन्‍न कराने के लिए जम्मू-कश्मीर के प्रशासन की सराहना की।श्री मोदी ने जिला विकास परिषद के हाल ही में संपन्न चुनावों में ठंड और कोविड की बाधाओं के बावजूद लोगों की भागीदारी की प्रशंसा की।

श्री मोदी ने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर ने महात्‍मा गांधी के ग्राम स्‍वराज्‍य का सपना साकार किया है।उन्‍होंने कहा कि आयुष्मान भारत-सेहत योजना जम्मू-कश्मीर के हर लाभार्थी को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार उपलब्‍ध कराएगी।उन्होने कहा कि योजना के अंतर्गत उपचार जम्मू और कश्मीर में सरकारी और निजी अस्पतालों तक ही सीमित नहीं होगा, बल्कि देश भर में किसी भी अस्पताल में उपचार कराने का अवसर भी मिलेगा।