Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.16 प्रतिशत हुई

देश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.16 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली 03 जनवरी।देश में कोरोना से स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 96.16 प्रतिशत प्रतिशत हो गई है। कल 20 हजार 963 रोगी कोरोना से मुक्‍त हुए। इसके साथ ही कोरोना से मुक्‍त होने वाले लोगों की संख्‍या बढकर 99 लाख 27 हजार 310 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना रोगियों का पता लगाने और उनकी जांच के प्रति गंभीरता के कारण कोरोना से उबरने वालों का प्रतिशत लगातार  बढा है और मृतकों की संख्‍या कम रही है। फिलहाल, भारत में कोरोना से मरने वालों की दर 1.4 प्रतिशत है, जो विश्‍व में सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से दो सौ 17 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक एक लाख 49 हजार चार सौ 35 रोगियों की कोरोना से मौत हुई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान नौ लाख 58 हजार से ज्‍यादा कोरोना जांच की गई है। अब तक 17 करोड 48 लाख नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है।