Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / रेटले पनबिजली परियोजना के लिए पांच हजार 282 करोड रूपये मंजूर

रेटले पनबिजली परियोजना के लिए पांच हजार 282 करोड रूपये मंजूर

नई दिल्ली 20 जनवरी।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्‍मू कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ में चेनाब नदी पर बनाई जा रही 850 मेगावाट क्षमता वाली रेटले पनबिजली परियोजना के लिए पांच हजार 282 करोड रूपये मंजूर किए हैं।

यह परियोजना राष्‍ट्रीय पनबिजली निगम और जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य बिजली विकास निगम-(जेकेएसपीडीसी) का सयुंक्‍त उद्यम है। इसमें एनएचपीसी की 51 प्रतिशत और जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य बिजली विकास निगम की 49 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है।

रेटले परियोजना 60 महीने में पूरी हो जाएगी। इससे बनने वाली बिजली से ग्रिड में सुधार किया जा सकेगा जिससे बिजली आपूर्ति बेहतर होगी। इस पनबिजली परियोजना से चार हजार लोगों के लिए प्रत्‍यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर बनेंगे जो जम्‍मू कश्‍मीर के सामाजिक और आर्थिक विकास में बडा योगदान करेंगे।