Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / प्रदर्शनकारी किसानों से हिंसा से दूर रहने की पुलिस की अपील

प्रदर्शनकारी किसानों से हिंसा से दूर रहने की पुलिस की अपील

नई दिल्ली 26 जनवरी।दिल्ली पुलिस आयुक्त सच्चिदानंद श्रीवास्तव ने प्रदर्शनकारी किसानों से हिंसा से दूर रहने को कहा है।उन्होंने किसानों से शांति बनाए रखने और निर्धारित रास्तों से वापस लौटने की अपील की है।

श्री श्रीवास्तव ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि ट्रैक्टर रैली के लिए समय और रास्ते कई दौर की बैठकों के बाद तय किए गए थे।प्रदर्शनकारियों ने शर्तों का उल्लंघन किया और निर्धारित समय से पहले मार्च शुरू कर दिया तथा हिंसा का रास्ता अपनाया।

उन्होने कहा कि प्रदर्शनकारियों की कार्रवाई में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने ट्रैक्टर रैली के दौरान पूरी सहनशीलता दिखाई।स्थिति के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरा संयम बरतते हुए आवश्यक कदम उठाए।

दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि इस आंदोलन के कारण सार्वजनिक संपत्ति को बड़ा नुकसान हुआ है।उन्होंने कहा कि किसानों की ट्रैक्टर की रैली के दौरान जिन लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।