मुबंई 30 जनवरी।कोविड महामारी के कारण लॉकडाउन में ढील देने के साथ महाराष्ट्र में स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं।
लगभग एक वर्ष के बाद राज्य में एक फरवरी से अधीनस्थ न्यायालयों को खोल दिया जाएगा और इनमें सामान्य कामकाज शुरू होगा। इसके अलावा एक फरवरी से ही मुंबई में आम जनता के लिए लोकल ट्रेन भी शुरू हो जाएगी। यात्रियों को और ढील देते हुए मुंबई मेट्रो वन ने भी अपने फेरे बढाने का फैसला किया है।
महाराष्ट्र के सभी अधीनस्थ न्यायालय कोरोन वायरस महामारी के कारण लगभग एक वर्ष बाद एक फरवरी से नियमित शारीरिक कामकाज फिर से शुरू करेंगे। बॉम्बे हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, एस जी डिगे ने इस आशय का एक पत्र जारी किया। रजिस्ट्रार जनरल ने कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए उच्च न्यायालय, केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा सभी सुरक्षा और एहतियाती कदमों के अनुपालन का निर्देश दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India