Friday , January 10 2025
Home / खेल जगत / फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में जापान भी पहुंचा प्री क्वार्टर फाइनल में

फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में जापान भी पहुंचा प्री क्वार्टर फाइनल में

कोलकाता 14 अक्टूबर।फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप टूर्नामेंट में जापान प्री क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली 11वीं टीम बन गई है।

आज यहां ग्रुप ई में जापान और न्‍यू कैलिडोनिया के बीच मुकाबला एक-एक से ड्रॉ रहा। इस ड्रॉ के बावजूद जापान ने अपने ग्रुप में दूसरे स्‍थान पर रहकर नॉकआउट में प्रवेश किया। गुवाहाटी में ग्रुप ई के एक अन्‍य मैच में फ्रांस ने होंडुरास को 5-1 से पराजित किया।

फ्रांस ने अपने तीनों लीग मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस समय गुवाहाटी में मैक्सिको का मुकाबला चिली से और कोलकाता में इंग्‍लैंड का इराक से हो रहा है।