चेन्नूर 14 अक्टूबर।सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी केरल में हिंसा फैलाने के लिए अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर रही है।
श्रीमती ईरानी ने आज यहां भाजपा की “जनरक्षा यात्रा” में आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी सुरक्षित नहीं है।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वामपंथियों का इतिहास राष्ट्र विरोधी तत्वों को मदद पहुंचाना रहा है।
श्रीमती ईरानी ने बाद में केरल के पथानामथिट्टा जिले में जनरक्षा यात्रा को झंड़ी दिखाकर रवाना किया।