Thursday , September 18 2025

कश्मीर घाटी में तीन आतंकी मारे गए,तीन जवान भी शहीद

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 19 फरवरी।कश्मीर घाटी में आज आतंकवाद से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में तीन आतंकवादी मारे गए। घटना में जम्मू कश्मीर पुलिस के तीन जवान भी शहीद हुए।

कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि आज सुबह, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के इमाम साहब क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अल-बदर गुट से जुड़े तीन स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया। उनके कब्जे से दो ए.के.-47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गई।

उन्होने कहा कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के बीरवाह इलाके में एक अन्य मुठभेड़ में एक विशेष पुलिस अधिकारी अल्ताफ अहमद और एक कांस्‍टेबल मंजूर अहमद घायल हो गए। बाद में अल्ताफ अहमद ने एक स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया।उन्होंने बताया कि आतंकवादी क्षेत्र से भागने में सफल रहे। घाटी में भगत बारजुल्ला इलाके में एक आतंकवादी हमले में आज दो और पुलिसकर्मी शहीद हो गये।