Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भारत ने इंग्लैंड से तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच 10 विकेट से जीता

भारत ने इंग्लैंड से तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच 10 विकेट से जीता

अहमदाबाद 25 फरवरी।भारत ने इंग्‍लैंड से तीसरा क्रिकेट टेस्‍ट मैच दस विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला में दो-एक की बढ़त बना ली है।

नरेन्‍द्र मोदी क्रिकेट स्‍टेडियम में दिन-रात्रि टेस्‍ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 49  रन का लक्ष्‍य दिया था। जिसे भारत ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए। जबकि भारत ने पहली पारी में 145 रन का स्‍कोर खडा किया।

भारत की ओर से अक्षर पटेल ने इस मैच में 11 विकेट लिए। श्रृंखला का चौथा और अंतिम टेस्‍ट मैच इसी स्‍टेडियम में चार मार्च से खेला जाएगा।