Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

देहरादून 09 मार्च।उत्‍तराखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया।

राज्‍यपाल बेबी रानी मौर्या ने मिलकर उन्होने अपना इस्‍तीफा सौंप दिया।राज्यपाल ने इस्तीफा स्‍वीकार कर लिया।उन्‍हें नए मुख्‍यमंत्री के कार्यभार संभालने तक अपने पद पर बने रहने को कहा गया है।

श्री रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह पार्टी का संयुक्‍त रूप से लिया गया निर्णय है। पार्टी के कार्यकर्ता को पार्टी ने इतना बड़ा सम्‍मान दिया और मुझे सेवा करने का मौका दिया। पार्टी ने विचार किया और संयुक्‍त रूप से ये निर्णय लिया कि मुझे अब किसी और को ये मौका देना चाहिए।

इस बीच भाजपा विधायक दल की कल देहरादून में बैठक होगी। जिसमें दल के नए नेता का चुनाव होगा। इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि मुख्‍यमंत्री पद की दौड में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्‍यसभा सदस्‍य अनिल बलूनी और केंद्रीय राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार डॉक्‍टर धन सिंह रावत शामिल है।