Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / केंद्र ने 14 राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान राशि की जारी

केंद्र ने 14 राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान राशि की जारी

नई दिल्ली 10 मार्च।केंद्र ने आज 14 राज्यों को राजस्‍व घाटा अनुदान के रूप में 6194 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की।

इस किस्त को जारी करने के साथ ही चालू वित्त वर्ष में पात्र राज्यों को पोस्‍ट डि‍वोल्‍यूशन रेवेन्‍यू ड‍फिसि‍ट ग्रांट के रूप में कुल 74 हजार 340 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।

वित्त मंत्रालय के अनुसार इसके साथ ही इस वर्ष इस अनुदान के लिए वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित राशि शतप्रतिशत जारी कर दी गई।इस अनुदान को प्राप्त करने की राज्यों की पात्रता और अनुदान की मात्रा का निर्धारण आयोग द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्यों के राजस्व और व्यय के मूल्यांकन के बीच अंतर के आधार पर किया गया।