Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / असम और पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की अधिसूचना जारी

असम और पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की अधिसूचना जारी

नई दिल्ली 12 मार्च।असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण की लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने का काम शुरू हो गया है।

दोनों राज्‍यों में, पहले चरण के चुनाव के लिए नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन था। असम में 284 नामांकन वैध पाये गये हैं।दूसरे चरण के लिए पर्चे भरने का काम आज समाप्त हो गया। पहले चरण में 27 मार्च को असम में 47 और पश्चिम बंगाल के 30 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।दोनों राज्‍यों में दूसरे चरण में पहली अप्रैल को और तीसरे चरण में 6 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे।

आज ही केरल, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में एक ही चरण में 6 अप्रैल को होने वाले चुनावों के लिए भी नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 19 मार्च तक पर्चे भरे जा सकेंगे। 20 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 22 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। तमिलनाडु के 234, केरल के 140 और पुद्दुचेरी में 30 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे।