Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / उत्तर प्रदेश में तेजी से फैल रहा है कोविड संक्रमण

उत्तर प्रदेश में तेजी से फैल रहा है कोविड संक्रमण

लखनऊ 10 अप्रैल।उत्‍तर प्रदेश में कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कल एक ही दिन में 12 हजार 787 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 48 लोगों की मौत हो गई।

राज्य में कोरोना संक्रमण लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जैसे शहरों में तेजी से फैल रहा है।राजधानी लखनऊ में संक्रमण के चार हजार से अधिक नए मामले दर्ज हुए और 23 लोगों की मौत हो गई। राज्‍य में सक्रिय मामलों की संख्‍या 58 हजार 801 है जिनमें से 16 हजार से अधिक मरीज केवल लखनऊ में हैं।

इस बीच, जिलाधिकारियों ने राज्‍य के कुछ और जिलों में रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। अत्‍यधिक आबादी वाले शहरों में पहले से ही रात का कर्फ्यू लागू है। अब दो स्‍तरीय शहर भी रात्रि कर्फ्यू के दायरे में आ रहे हैं। इन शहरों में जौनपुर, मुरादाबाद और बाराबंकी जैसे शहर शामिल हैं जहां आज से रात्रि कर्फ्यू लगाया जा रहा है।