Friday , January 10 2025
Home / खेल जगत / ब्राजील और होंडुरास के बीच कोच्चि में आज मुकाबला

ब्राजील और होंडुरास के बीच कोच्चि में आज मुकाबला

कोच्चि 18 अक्टूबर।फीफा अंडर 17 फुटबॉल विश्वकप के अंतिम प्री क्वार्टर फाइनल में इस समय कोच्चि में ब्राजील और होंडुरास का मैच चल रहा है। इससे पहले मुम्बई में घाना ने नाइजर को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

सातवें प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में फेवरेट घाना की टीम ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए नाइजर को दो-शून्य से पराजित किया। मैच में अधिकतर समय घाना का पलड़ा भारी रहा। लेकिन हाफ टाइम से ठीक पहले इरिक अय्याह ने पेनल्टी किक पर गोलकर घाना को बढ़त दिलाई। घाना को 80वें मिनट में एक और पेनाल्टी मिली, लेकिन नाइजीरिया के गोलकीपर खालिद के लाजवाब बचाव से गोल नहीं हो सका। निर्धारित समय के अंतिम मिनट में रिचर्ड डांसो ने बेहतरीन शॉट लगाकर घाना के लिए दूसरा गोल किया।

इस जीत से अंतिम आठ में जगह बनाने में कामयाब रहे वर्ष 1991 और 1995 में चैंपियन घाना को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए माली की चुनौती से जूझना होगा।