 कोलकाता/नई दिल्ली 16 अप्रैल।पश्चिम बंगाल में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक होगा।
कोलकाता/नई दिल्ली 16 अप्रैल।पश्चिम बंगाल में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक होगा।
निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 853 कम्पनियों की तैनाती की है।पिछले शनिवार को कूच बिहार जिले में शीतलकुची विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भीड के हमले और गोलीबारी की घटना को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।
कोविड-19 महामारी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने एक मतदान केंद्र में अधिकतम एक हजार मतदाताओं की अनुमति का फैसला किया है।पहले यह संख्या एक हजार पांच सौ थी। कोविड संक्रमित या संदिग्ध संक्रमण वाले मतदाताओं को भी सक्षम प्राधिकारी के प्रमाणन के बाद डाक मतपत्र से वोट देने की सुविधा होगी।
लोकसभा की दो सीटों और 9 राज्यों की 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी कल वोट डाले जाएंगे।आंध्रप्रदेश में तिरूपति और कर्नाटक में बेलगाम लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					