Friday , October 17 2025

कोविड टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण कल से

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली 30 अप्रैल।कोविड टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण कल से शुरू होगा। इस चरण में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड वैक्‍सीन दी जाएगी।

इस चरण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है और अब तक को-विन पोर्टल पर दो करोड 66 लाख से अधिक लोग पंजीकरण करा चुके हैं। इस चरण में केंद्र सरकार के टीकाकरण केंद्रों में स्‍वास्‍थ्‍य  कर्मचारी, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का नि:शुल्‍क टीकाकरण पहले की तरह ही जारी रहेगा।

इस चरण में टीका निर्माता अपने मासिक आपूर्ति में से 50 फीसदी टीका केन्‍द्र सरकार को और बचे 50 प्रतिशत को राज्‍य सरकारों और खुले बाजार में देने के लिए स्‍वतंत्र होगा। इस फेज के लिए कोवैक्‍सीन और कोविशील्‍ड टीकाओं के निर्माताओं ने राज्‍य सरकारों और खुले बाजार के लिए टीकों की कीमत पहले ही घोषित कर दिया है। निजी अस्‍पतालों को केन्‍द्र सरकार के लिए आबंटित 50 प्रतिशत कोटे के बाहर ही टीका खरीदना होगा।