Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / देश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के टीकाकरण में छत्तीसगढ़ चौथे स्थान पर

देश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के टीकाकरण में छत्तीसगढ़ चौथे स्थान पर

रायपुर 02 मई।छत्तीसगढ़ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के टीकाकरण में देश में चौथे स्थान पर हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यहां बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के टीकाकरण के मामले में छत्तीसगढ राज्य़ पूरे देश में दूसरे स्थान पर है वहीं 45 साल से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के प्रथम डोज देने में छत्तीसगढ़ पूरे देश में चौथे नंबर पर है। इसी तरह अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं के टीकाकरण के मामले में छत्तीसगढ़ देश में छठवें नंबर पर है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गत 30 अप्रैल  तक राज्य में 3 लाख (88 प्रतिशत) स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रथम डोज तथा 2.09 लाख (62 प्रतिशत) स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को द्वितीय डोज दी गई। इसी तरह 2.76 लाख (94 प्रतिशत) अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता को प्रथम डोज तथा 1.65 लाख (56 प्रतिशत) अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता को द्वितीय डोज दी गई। कोविड टीकाकरण के तहत 45 वर्ष से अधिक 42.76 लाख (73 प्रतिशत) नागरिकों को प्रथम डोज एवं 3.43 लाख (6 प्रतिशत) नागरिकों को द्वितीय डोज दी गई।

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के टीकाकरण के मामले में देश में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 97.73 प्रतिशत के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में पंजीकृत कुल 4894 सेशन साईट में टीकाकरण किया जा रहा है एवं राज्य में 6823 प्रशिक्षित वैक्सीनेटर उपलब्ध हैं।