Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / ममता तीसरी बार बनी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री

ममता तीसरी बार बनी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री

कोलकाता 05 मई।तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्‍यमंत्री का पद संभाल लिया।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ राजभवन में सादे समारोह में सुश्री ममता बनर्जी  को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।सुश्री बनर्जी ने बंगाली में शपथ ली।इस दौरान आमंत्रण के बावजूद कोई विपक्षी नेता मौजूद नही था।शपथ ग्रहण के दौरान सुश्री बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी एवं तृलमूल कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्‍यमंत्री का पद संभालने वाली सुश्री बनर्जी की पहचान एक जुझारू नेता की है।वह 1984 में पहली बार 8वी लोकसभा के लिए चुनी गई थी। वह सात बार लोकसभा के लिए चुनी गई।वह 1991 में नरसिंहराव सरकार एवं 1999 में वाजपेयी सरकार में केन्द्रीय मंत्री रही। उन्होने 2011 में वामपंथी सरकार को शिकस्त देकर 20 मई 11 को पहली बार मुख्यमंत्री बनी।दूसरी बार 2016 में वह फिर सत्ता में वापस हुई।

इस बार का चुनाव उनके लिए काफी चुनौतीभरा था।केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने उन्हे सत्ता से बेदखल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी और हर तरह के हथकंड़े में अपनाए,लेकिन अपने जुझारूपन के बूते ममता फिर लोगो का भारी समर्थन हासिल करने में कामयाब रही।