Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गए

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 05 मई।जम्‍मू-कश्‍मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ बारामूला जिले के सोपोर के नाथिपोरा में हुई। आतंकवादियों से एके और इंसास राइफलें बरामद की गई हैं। राष्‍ट्रीय राइफल्‍स, जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस और केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्‍त टीम ने आतंकवादियों के छिपे होने का खुफिया सुराग मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया था।

इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलिया चलाई। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए।