Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / रेलवे ने राज्यों को लगभग 7115 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई

रेलवे ने राज्यों को लगभग 7115 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई

नई दिल्ली 13 मई।रेलवे ने विभिन्‍न राज्‍यों में लगभग 7115 मीट्रिक टन ऑक्‍सीजन पहुंचाई है। ऑक्सीजन के 444 से अधिक टैंकर राज्यों में पहुंचाए गए हैं।

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि अब तक 115 ऑक्‍सीजन एक्‍सप्रेस ने यात्रा पूरी कर ली है। अब तक महाराष्‍ट्र को 407, उत्‍तर प्रदेश को एक हजार 960, मध्‍य प्रदेश को 361, हरियाणा को 135, तेलंगाना को 188, राजस्‍थान को 72, कर्नाटक को 120 और दिल्‍ली को दो हजार 748 मीट्रिक टन ऑक्‍सीजन पहुंचाई गई है।

उन्होने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अब तक 3900 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है।