Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 18 करोड़ के नजदीक पहुंचा

कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 18 करोड़ के नजदीक पहुंचा

नई दिल्ली 14 मई।भारत में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 18 करोड़ के नजदीक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 20 लाख 27 हजार से अधिक टीके लगाए गए हैं।इसके साथ ही देश में अब तक 17 करोड़ 93 लाख टीके लगाए जाचुके हैं।करीब 4 करोड़ 5 लाख से अधिक लोगों को कोविड के दोनों टीके लगा दिए गए हैं, जबकि लगभग 13 करोड़ 88 लाख लोगों को पहला टीका लगाया गया हैं।

बीते 24 घंटे में 18 से 44 वर्ष के लोगों को 4 लाख 37 हजार से अधिक वैक्सीन दी गई हैं। अब तक इस आयु वर्ग के लोगो को करीब 39 लाख 14 हजार टीके लगाए गए हैं।