रायपुर 06 जून।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कांग्रेस पर कोविड टीकाकरण को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चलाने का आरोप लगाया है।
डा.सिंह ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक तरफ लोगो की जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे है,दूसरी ओर कांग्रेस भ्रम,झूठ,और अफवाह की राजनीति कर लोगो को भड़का रही है।पहले उसने कोरोना को लेकर भ्रम फैलाया और अब वैक्सीन को लेकर डर का माहौल बनाया जा रहा है।उन्होने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ही 08 अप्रैल को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर वैक्सीन खऱीद और वितरण में राज्यों को अधिक हिस्सेदारी की मांग की थी अब जब केन्द्र ने राज्यों को ही जिम्मा दे दिया तो वह यूटर्न लेते हुए कह रहे है कि केन्द्र खरीदकर दे।
उन्होने देश में वैक्सीन बर्बाद करने वाले राज्यों में दूसरे नम्बर पर छत्तीसगढ़ होने का दावा करते हुए कहा कि राज्य में 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगो के टीकाकरण के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध हैं पर राज्य लक्ष्य को हासिल नही कर पा रहा है।उऩ्होने कहा कि 18 से 44 वर्ष के लोगो के टीकाकरण के लिए राज्य सरकार को वैक्सीन खऱीदनी है इसके लिए उसे टेंडर आदि की प्रक्रिया करनी है पर वह उसमे पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।
डा.सिंह ने राज्य में सरकार के नेतृत्व परिवर्तन और ढ़ाई ढ़ाई वर्ष के मुख्यमंत्री के फार्मूले के बारे में पूछे प्रश्न के उत्तर में कहा कि राज्य का वरिष्ठ मंत्री सामने आकर इसका खंडन कर रहा हैं,जिससे तो यहीं लगता हैं कि कहीं न कहीं उऩके मन में शंका है।उन्होने राज्य में कल हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India