श्रीनगर 01अगस्त।जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के हकरीपोरा में मुठभेड़ में आज दो आतंकवादी मारे गए हैं।मारे गए आतंकवादियों में लश्कर सरगना अबु दुजाना भी शामिल है।
पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने बताया कि सुरक्षाबलों को इस क्षेत्र में दो आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी।उन्होने कहा कि..हमें तड़के में उनकी मौजूदगी की सूचना मिली थी।हमने उनसे आत्मसमर्पण कराने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी जिसका करारा जवाब दिया गया।ऑपरेशन के बाद दोनों की पहचान कर ली गई है।इनमें से एक अबु दुजाना है और दूसरा आरिफ..।
मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षा बलों से झड़पों में आठ लोगों के घायल होने की खबर है।