Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / विनेश फोगाट पोलैंड रैंकिंग सीरीज के फाइनल में

विनेश फोगाट पोलैंड रैंकिंग सीरीज के फाइनल में

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली 11 जून।भारतीय पहलवान विनेश फोगाट 53 किलोग्राम वर्ग में पोलैंड रैंकिंग सीरीज के फाइनल में पहुंच गई हैं।

फोगाट ने इस मुकाबले में फोगाट ने 2019 की विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता एकातेरिना पोलेशचुक को 6-2 से पराजित किया।

ग्रीको रोमन वर्ग में भारत के किसी पहलवान के ओलंपिक में क्वालीफाई न होने पर विदेशी विशेषज्ञ तेमो कासाराशविली को हटाया दिया है। हालांकि भारत की ओर से चार महिला सहित कुल आठ फ्रीस्टाइल पहलवानों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।